प्रदेश में एक साथ 4 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ ,अब कुल 32 मामले एक्टिव

शिमला : हिमाचल प्रदेश के लिए शनिवार को एक अच्छी और राहत भरी खबर आई है.शनिवार को एक साथ 4 कोरोना मरीज एकदम स्वस्थ हो गए हैं. कोरोना पॉजिटिव 4 मरीजों के स्वस्थ होने से अब प्रदेश में एक्टिव मामले 36 से घटकर 32 रह गए हैं.

ये हुए स्वस्थ

पॉजिटिव से नेगिटिव हुए मरीजों में 2 चम्बा के हैं जोकि ड्राइवर और कन्डक्टर हैं जो बद्दी से आए थे. तीसरा युवक मंडी जिला के जोगिन्दरनगर का युवक है तथा चौथी महिला सरकाघाट की है जिसके बेटे का संक्रमण के चलते आईजीएमसी में निधन हो गया था.

980 में से 602 की रिपोर्ट नेगिटिव

शनिवार को कोरोना सदिग्धों के 980 सैम्पल लिए गए थे जिसमें से 602 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 377 सैम्पलों की जांच की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.

ये लिए थे सैम्पल

आईजीएमसी से कोरोना के 57 सैम्पल, टांडा में 169,नेरचौक मंडी में 209,सीआरआई कसौली में 289 और आईएचबीटी में 152 सैम्पल टेस्टिंग के लिए लगाए गए थे.

78 हुआ आंकड़ा

शनिवार को काँगड़ा और हमीरपुर जिला से आए 2 पॉजिटिव मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या अब 78 हो गई है.