प्रदेश में भाषा अध्यापक,स्टाफ नर्स समेत भरे जाएँगे 379 पद

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने शिक्षा विभाग में भाषा अध्यापक, स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स और जलशक्ति विभाग में जेई सिविल समेत विभिन्न श्रेणियों के 379 पद भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी 10 अप्रैल से 9 मई की रात 11:59 बजे तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा।

पोस्ट कोड 893 से लेकर 924 के अंतर्गत 32 विभिन्न पोस्ट कोड के तहत इन पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है।

स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स के 90 पद, फार्मासिस्ट एलोपैथी के 100, जेओए के 23, मेडिकल लैब तकनीशियन ग्रेड-दो के 29, दमकल विभाग में फायरमैन के 43, शिक्षा विभाग में भाषा अध्यापक के 9 और जलशक्ति विभाग में जेई सिविल के 10 पदों सहित 32 विभिन्न पोस्ट कोड के तहत 379 पद भरे जाएंगे।

उधर, कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि 32 विभिन्न पोस्ट कोड के तहत भरे जाने हैं, जिनके लिए योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में 285 पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षाएं 9 मई से 27 जून तक चलेंगी। जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 156 पदों के लिए परीक्षा नौ मई को सुबह के सत्र में और स्टेनो टाइपिस्ट के 32 पदों के लिए परीक्षा शाम के सत्र में होगी। जेई (इलेक्ट्रिकल) के पांच पदों और स्टेनो टाइपिस्ट के चार पदों के लिए 16 मई को सुबह और शाम के सत्र में परीक्षा होगी। रिस्टोरर के एक पद, इन्वेस्टिगेटर के दो पदों के लिए 23 मई को सुबह और शाम के सत्र में परीक्षा होगी।

जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के तीन पदों के लिए 12 जून को सुबह के सत्र में, सेल्समैन के एक पद के लिए शाम के सत्र में, लिपिक के 19 पदों के लिए 13 जून को सुबह के सत्र में, सेरीकल्चर इंस्पेक्टर के छह पदों के लिए शाम, लिपिक के 19 पदों के लिए 20 जून को परीक्षा होगी।

कंप्यूटर असिस्टेंट के पांच पदों के लिए 27 जून को सुबह, जूनियर ऑफिसर आईटी के पांच पदों के लिए शाम के सत्र में परीक्षा होगी। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि विभिन्न विभागों में 285 पद भरे जाने हैं। लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है।

 

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।