राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुए टिकरू स्कूल के 3 खिलाड़ी

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत स्थित शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू के 3 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सोमवार को रवाना हो गए।

वैभव मैहरा,कल्पना और सक्षम जोकि सोमवार को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु रवाना हुए

टिकरू स्कूल में कार्यरत शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता विक्रम सिंह ने बताया कि तीनों खिलाड़ी 8 से 11 दिसंबर 2025 तक हमीरपुर में प्रशिक्षण लेंगे उसके पश्चात 13 दिसंबर से 17 दिसंबर 2025 तक उत्तर प्रदेश के लखनऊ में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

इन खिलाड़ियों में कल्पना जैवलिन थ्रो में ,वैभव मैहरा जैवलिन थ्रो में व सक्षम डिस्कस थ्रो में भाग लेगा। पाठशाला की प्रधानाचार्या श्रीमती दिनेश कुमारी, एसएमसी के अध्यक्ष श्री पंजाब सिंह व समस्त स्टाफ ने बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

वहीं पाठशाला के शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता विक्रम सिंह को हिमाचल प्रदेश के अंडर- 17 टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है जोकि पाठशाला सहित पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

समस्त जानकारी विद्यालय में कार्यरत टीजीटी व मीडिया प्रभारी श्री अजय कुमार ने दी।