मंडी में 2900 मेधावियों को मिलेंगे लैपटॉप

मंडी : शैक्षणिक सत्र 2018-19 और 2019-20 में दसवीं व जमा दो की बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले करीब 2900 मेधावी विद्यार्थियों को अब लैपटाप के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

जिला मंडी के इन मेधावी विद्यार्थियों के लिए लेपटाप की खेप उच्च शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में पहुंच चुकी गई है। विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश मिलने के बाद विद्यार्थियों को लैपटाप प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

शैक्षणिक सत्र 2018 के मुकाबले 2019 के विद्यार्थियों में लैपटाप हासिल करने के लिए अधिक प्रतिस्पर्धा रही। विभाग का कहना है कि जैसे ही मेधावियों को लैपटाप वितरित करने की सूचना प्राप्त होगी तो विभाग मेधावियों को अवगत करवा देगा।

उधर, सुदेश कुमार, उच्च शिक्षा उपनिदेशक, मंडी ने कहा कि मंडी जिला के लिए निदेशालय से मेधावी विद्यार्थियों के लिए लैपटाप पहुंच गए हैं। निदेशालय की ओर से दिशा निर्देश मिलते ही शैक्षणिक सत्र 2018-19 व 2019-20 के मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को लैपटाप प्रदान कर सम्मानित कर दिया जाएगा।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।