चौंतड़ा में पेड़ गिरने से चारदीवारी सहित 2 वाहनों को पहुंचा नुक्सान

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत पठानकोट -मंडी एनएच के किनारे स्थित जल शक्ति विभाग मंडल चौंतड़ा के कार्यालय परिसर में शुक्रवार दोपहर तेज हवाओं के चलते एक विशालकाय सफेदे का पेड़ जड़ से उखड़कर गिर गया।

पेड़ के गिरने से गाड़ियों को पहुंचा नुक्सान

पेड़ गिरने से जहां परिसर की चारदीवारी ढह गई तो वहीं परिसर में खड़े विभागीय कर्मचारियों की 2 वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।

सौभाग्यवश घटना के समय कोई भी कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

जल शक्ति विभाग चौंतड़ा के अधीक्षक राकेश कानगो ने बताया कि विभागीय परिसर के आसपास ऐसे 8 और पेड़ हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इन पेड़ों की स्थिति को लेकर पिछले वर्ष वन विभाग को 3 बार पत्र लिखकर सूचित किया गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

उन्होंने मांग की है कि वन विभाग इन पेड़ों को शीघ्र हटाए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार के जानमाल का नुक्सान न हो।

वहीँ समस्त जोगिन्दरनगर क्षेत्र में शुक्रवार को तेज़ हवाओं के साथ बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है तथा मौसम सुहावना बना हुआ है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।