बस्सी में अंडर-14 खेलों का शुभारंभ

जोगिंद्रनगर — शिक्षा के साथ-साथ खेलें भी विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए आवश्यक हैं। ये विचार लोक निर्माण एवं राजस्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह ने मंगलवार को जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बस्सी में द्रंग खंड की 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ तथा अटल स्कूल यूनिफार्म योजना के तहत विद्यार्थियों को निःशुल्क वर्दी वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। लोक निर्माण एवं राजस्व मंत्री ने बस्सी में चार लाख 50 हजार रुपए की लागत से नवनिर्मित पटवार भवन का भी उद्घाटन तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बस्सी में नवनिर्मित दो कमरों का उद्घाटन कर वहां के विद्यार्थियों को समर्पित किए।

तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 24 स्कूलों की 200 छात्राएं भाग ले रही हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि अटल आवास योजना के तहत गरीबी की रेखा से नीचे रहने वाले उन लोगों के जिनके पास आवास नहीं है, को आशियाना बनाने के लिए 48500 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसके प्रोत्साहन हेतु पांच हजार रुपए की राशि अपनी ऐच्छिक निधि से देने की घोषणा भी की।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।