मंडी जिला में हुई भारी बारिश

नेरचौक/सरकाघाट: बुधवार रात से वीरवार सुबह तक हुई मूसलाधार बारिश ने जिला में भारी तबाही मचाई है. बल्ह घाटी के मैदानी भागों में पानी खेतों में भर जाने से किसानों को काफी नुक्सान हुआ है. पहली बारिश से टमाटर की फसल कीचड़ में डूब गई. पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने से कुम्मी, स्यांह, टांवा, कंसा, खांदला, राजगढ़, ढाबण व डडौर आदि क्षेत्रों में खेत पूरी तरह से जलमग्न हो गए तथा टमाटर के पौधे 2 से 3 फुट तक पानी में डूब गए.

बल्ह में 60 फीसदी टमाटर की फसल तबाह हुई है. कुम्मी के कमलेश, हरभजन, प्रवीण कुमार, रामदित्ता, टांवा के खेम सिंह, छोटू, भूरा सिंह, जगदीश व कंसा के निक्का राम ने बताया कि टमाटर की खेती के लिए उन्होंने बैंक से ऋ ण लिया था, वहीं बीज, खाद व कीटनाशक दवाइयों पर भी हजारों रुपए खर्च किए हैं. खेतों में पानी भरने से किसान टमाटर नहीं तोड़ पाए हैं. डडौर व कुम्मी में जलभराव से यहां सैंकड़ों बीघा क्षेत्र में तालाब बन गया. डडौर नागचला फोरलेन में पानी निकासी की व्यवस्था न होने से मार्ग के दोनों तरफ खेतों में कई फुट पानी भर गया है. किसानों ने डीसी मंडी से पानी निकासी की उचित व्यवस्था करने व नुक्सान की भरपाई करने की मांग की है.

default-(30)

तहसीलदार बल्ह जयगोपाल शर्मा का कहना है कि जिन क्षेत्रों में बारिश से टमाटर की फसल को नुक्सान हुआ है, वहां के ग्रामीण राजस्व अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है. स्यांह व कंसा चौक में लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया है. इससे घर में रखा सामान भी खराब हो गया है, वहीं नदी-नालों का जलस्तर भी बढ़ गया है.

उधर सरकाघाट व आसपास के क्षेत्रों में भी भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रेंज ऑफिस सरकाघाट के परिसर में पुराना पेड़ उखड़ गया है. पेड़ की चपेट में रेंज ऑफिस के पास पार्क की गई एक कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. कार मालिक संजय कुमार निवासी ब्रांग ने पुलिस में डैमेज रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पेड़ के सड़क पर गिरने से प्रात: 7 बजे तक सरकाघाट-धर्मपुर सड़क मार्ग पर यातायात बाधित रहा. समाजसेवी डा. बालम राम व पंजाब सिंह तपवाल सहित अनेक लोगों ने सड़क बहाल करवाने में सहयोग किया. उधर, नेरचौक के कुम्मी में रात को एक कार पर पापुलर का पेड़ गिर जाने से कार क्षतिग्रस्त हो गई है.

web-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academy

TRENDING