पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके

जालंधर : रविवार दोपहर को चार बजकर एक मिनट पर पंजाब समेत उत्तर भारत के कई प्रदेशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. पंजाब, दिल्ली के अलावा भूकंप के झटके हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर में आए. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदुकुश क्षेत्र था. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.8 मापी गई.

दिल्ली के अलावा एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के बाद लोग इमारतों से बाहर आ गए. कश्मीर में करीब दो मिनट तक भूकंप के झटके आए. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, मनाली, धर्मशाला में लोग घरों से बाहर निकलकर खुले मैदानों में आ गए.

दिल्ली में भूकंप के कारण मेट्रो को दस मिनट तक रोका गया. खतरा टल जाने के बाद मेट्रो सेवा बहाल कर दी गई. पाकिस्तान के अनेक हिस्सों में भी भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए.

स्रोत : पंजाब केसरी