जोगिन्दर नगर व हिमाचल प्रदेश की न्यूज कैसे प्राप्त करें?

जी हाँ. आप जोगिन्दर नगर व हिमाचल प्रदेश से संबधित प्रकाशित समाचार और अन्य पठनीय सामग्री अपने इनबॉक्स में प्राप्त कर सकतें हैं, वो भी कुछ आसान स्टेप्स या प्रक्रिया के माध्यम से.

यह कैसे काम करता है?

जोगिन्दर नगर डॉट कॉम वैबसाईट पर न्यूज या आर्टिकल नियमित अन्तराल (लगभग दैनिक) पर प्रकशित किये जाते हैं. व्यस्तता के चलते सभी पाठकों के लिए प्रतिदिन जोगिन्दर नगर डॉट कॉम वैबसाईट को ओपन करना आसान नहीं होता. वहीँ दूसरी ओर, इन्टरनेट यूज़ करने वाले लगभग व्यक्ति अपना ईमेल लगभग प्रतिदिन उपयोग में लाते हैं. सो अगर आपके गृह नगर व राज्य की न्यूज़ आपके ईमेल इनबॉक्स पर रोजाना उपलब्ध हो तो आपके लिए उसे पढ़ना आसान व सुविधाजनक हो जाता है.

जोगिन्दर नगर डॉट कॉम वैबसाईट पर प्रकाशित नयी न्यूज़ व आर्टिकलज पंजीकृत सदस्यों को उनके ईमेल इनबॉक्स में प्रतिदिन भेजी जाती है. यह सुविधा पूर्णतया नि:शुल्क है.

पंजीकरण/सब्सक्राइब कैसे करें

नए खुले हुई (पॉप-अप बॉक्स) छोटी विंडो में उसमे दिए गए सिक्योरिटी कोड को दिए गये इनपुट बॉक्स में एन्टर करके “Complete subscription request” बटन को दबाएँ. (नीचे दिया गया चित्र देखें)

joginder-nagar-dot-com-how-to-subscribe-for-news-confirm

ऐसा करने के उपरान्त आपके ईमेल इनबॉक्स में एक ईमेल आएगी. उस ईमेल में दिए गये लिंक को क्लिक करने पर आपकी सब्सक्रिप्शन्स/पंजीकरण करने की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. पंजीकरण हो जाने पर आपको दैनिक आधार पर नए प्रकाशित लेख या न्यूज़ आपके ईमेल इनबॉक्स में प्राप्त होने लगेंगे.

तो देर किस बात की, आज ही पंजीकरण करवाएं.  ऐसा करने पर आप अपने शहर जोगिन्दर नगर, मंडी और दरअसल पूरे हिमाचल प्रदेश की किसी भी महत्वपूर्ण न्यूज़ को मिस नहीं करेंगे.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।