हमीरपुर — हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड हमीरपुर द्वारा पीजीटी बायोलाजी के 24 पदों को भरने के लिए पोस्ट कोड 308 के तहत शुरू की गई प्रक्रिया का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है। बोर्ड सचिव विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रक्रिया के तहत 19 अगस्त को लिखित साक्षात्कार व इसमें सफल अभ्यर्थियों का पर्सनल इंटरव्यू 15 अक्तूबर से 19 अक्तूबर तक लिया गया था। इसमें सफल अभ्यर्थी इस प्रकार हैं।45064-149, 45117-145, 45239-146, 45323-147, 45394-170, 45621-140, 45629-161, 45950-147, 46014-168, 46161-152, 46209-143, 46360-149, 46596-157, 46885-162, 46903-164, 46934-160, 46997-163, 47081-126, 47094-169, 47095-159, 47126-165, 47173-164, 47179-173

TRENDING
जोगिंदर नगर के महत्वपूर्ण फोन नंबर
जोगिंदर नगर के कुछ महत्वपूर्ण फोन नं यहाँ पर दिए जा रहे हैं. अगर आपको लगता है कि कोई ऐसा महत्वपूर्ण नं जिसे इस...





























