प्रदेश में टीजीटी के 372 पद भरने की प्रक्रिया शुरू

मंडी : प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश में 372 पदों के लिए (टीजीटी टेट पास आर्ट्स, नॉन मेडिकल और मेडिकल विषय) की बैचवाइज भर्तियां जुलाई माह से शुरू होंगी. इन पदों के लिए साक्षात्कार को समस्त जिलों ने अलग-अलग तिथियां निर्धारित की हैं. साक्षात्कार प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में होंगे. मंडी में साक्षात्कार की तिथियां निर्धारित कर दी हैं. इसमें टीजीटी आर्ट्स वर्ग के साक्षात्कार विभिन्न वर्गों के लिए 11-15 जुलाई तक, टीजीटी नॉन मेडिकल के लिए 18-20 और टीजीटी मेडिकल के साक्षात्कार 22-23 जुलाई तक प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय मंडी में होंगे. इसमें टीजीटी आर्ट्स से 294 नॉन मेडिकल से 184 और मेडिकल वर्ग से 103 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। यदि कोई अभ्यर्थी इस सूची के अुनसार अपने को पात्र पाता है तो अभ्यर्थी उपनिदेशक कार्यालय मंडी में सात जुलाई तक आवेदन सादे कागज पर सभी दस्तावेजों सहित जमा करवा सकते हैं. प्रदेश में बैचवाइज टीजीटी आर्ट्स के 212, नॉन मेडिकल के 137 और मेडिकल के 23 पद भरे जा रहे हैं। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक मंडी केडी शर्मा ने बताया कि टीजीटी टेट पास बैचवाइज भर्ती जुलाई से शुरू की जा रही है. रोजगार कार्यालय से प्राप्त आवेदकों को साक्षात्कार के लिए प्रपत्र जारी कर दिए हैं.

इस आधार पर होगी भर्ती

टीजीटी आर्ट्स
सामान्य — 1999 तक, बीपीएल 2001 तक और डब्ल्यूएफएफ (वार ऑफ फ्रीडम फाइटर) सामान्य वर्ग 2012 तक, ओबीसी- अनारक्षित वर्ग में 2003, बीपीएल 2004 व डब्ल्यूएफएफ अप-टू-डेट तक, एससी — अनारक्षित वर्ग 2004, बीपीएल 2005, डब्ल्यूएफएफ अप-टू-डेट तक, एसटी — अनारक्षित वर्ग 2002, बीपीएल 2004 तक.

टीजीटी नॉन मेडिकल
सामान्य वर्ग — 1999, बीपीएल 2002, डब्ल्यूएफएफ वर्ष 2010 तक, ओबीसी — अनारक्षित में 2001, बीपीएल 2005 तक, एससी — अनारक्षित में 2006, बीपीएल व डब्ल्यूएफएफ अप-टू-डेट, एसटी — अनुसूचित जनजाति वर्ग में अनारक्षित और बीपीएल अप-टू-डेट तक.

टीजीटी मेडिकल
सामान्य वर्ग — 1999, बीपीएल वर्ष 2003 तक, ओबीसी — अनारक्षित 2005, बीपीएल अप-टू-डेट, एससी — अनारक्षित में 2006, बीपीएल अप-टू-डेट, एसटी — अनुसूचित जनजाति वर्ग में अनारक्षित में 2005 तक के लिए अभ्यर्थियों के आवेदन मांगे गए हैं.

web-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academy

TRENDING