जम्मू के विनय ने जीती माली

जोगिन्दरनगर : जिलास्तरीय पांच दिवसीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दरनगर मंगलवार को धूमधाम से सम्पन्न हो गया. मेले के समापन पर मुख्यातिथि ठाकुर कौल सिंह द्वारा देवाधिदेव हुरंग नारायण की पूजा अर्चना के साथ हुआ.

समापन के अवसर पर एक भव्य जलेब भी निकाली गई. थोड़ी देर के लिए जोगिन्दरनगर देवमय हो गया तथा देवताओं का मिलन हजारों लोगों की भीड़ ने देखा . मुख्य अतिथि जलेब के साथ -साथ चले तथा उन्होंनें लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने मेले की स्मारिका का भी विमोचन किया. इसके बाद उन्होंनें मेले में संबोधन भी किया.

उन्होंनें कहा कि मेले हमारी संस्कृति का प्रतीक हैं तथा इससे आपसी भाईचारे की भावना का विकास होता है. मेले का मुख्य आकर्षण कुश्ती प्रतियोगिता में जम्मू के विनय कुमार ने बिलासपुर के बिल्ला को हराकर माली पर कब्ज़ा किया. विजेता पहलवान को 31000 रुपए की नकद राशि और गुर्ज से साथ सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम के तहत जय मां दुर्गा नर्सिंग कालेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया.