जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर में सोमवार को क्षेत्र के विधायक ठाकुर गुलाब सिंह के नेतृत्व में स्थानीय बाज़ार में एक प्रदर्शन रैली निकाली गई. यह प्रदर्शन रैली प्रदेश सरकार द्वारा जोगिन्दरनगर विधानसभा से किए जा रहे भेदभाव को लेकर निकाली गई. प्रदर्शन रैली के बाद उपमंडल अधिकारी नागरिक के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन भी सौंपा गया.
प्रदर्शन रैली निकालने के पीछे कई कारण थे. स्थानीय अस्पताल में पर्याप्त स्टाफ का होना है. क्षेत्र के कई स्कूलों में भी पर्याप्त स्टाफ नहीं है. सड़कें,पानी सुविधा और यातायात सुविधाओं की कमी है. ग्राम रोजगार सेवकों और कम्प्यूटर ऑपरेटरों के हड़ताल में चले जाने के कारण सभी पंचायतों में विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं.
आवारा कुत्तों की समस्या, कृषि सम्बन्धी समस्या तथा और कई प्रकार की समस्याओं की वजह से इस रैली का आयोजन किया गया था.