सामरिक महत्त्व की भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी ब्रॉडगेज रेलवे लाइन का कार्य दिन-रात तेज गति से चल रहा है। खास बात यह है कि गोबिंदसागर झील पर प्रस्तावित तीन किलोमीटर लंबा बायडक्ट ब्रिज पयर्टन लिहाज से आकर्षण का केंद्र होगा।
1700 करोड़ की परियोजना
निर्माता कंपनी के ब्रिज सिविल सीनियर स्ट्रक्चर विशेषज्ञ इंजीनियर अंकित कुमार ने बताया कि 1700 करोड़ रुपए लागत की रेलवे लाइन परियोजना सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्त्वपूर्ण है।
प्रगति पर है कार्य
इन दिनों यह तीव्र प्रगति पर है, ताकि गोबिंदसागर का पानी चढऩे से पहले इसके पिल्लरों को निर्मित करके पानी की सतह से बाहर तक लाया जा सके। इस लाइन को बिछाने के लिए मंडी-भराड़ी से लेकर बिलासपुर शहर के निकट बैहल-कंडेला तक का भाग सतलुज के किनारे तीन किलोमीटर पड़ता है।
आरसीसी पिल्लरों पर फ्लाइओवर पर आधारित यह ब्रिज पर्यटन आकर्षण का केंद्र होगा। कंपनी के विशेषज्ञ इंजीनियर, मजदूर व अन्य प्रकार की लेबर व मशीनरी दिन-रात कार्य कर रही है।
हो रहा पिल्लरों का निर्माण
इंजीनियर अंकित कुमार ने बताया कि इस रेलवे ट्रैक के निर्माण के लिए विभिन्न स्थलों पर विभिन्न ऊंचाइयों के 12-12 पिल्लरों के समूह को निर्मित करने के लिए 30-30 मीटर गहराई की नींव को डेढ़-डेढ़ मीटर गोलाकार 10 एमएम मोटी लोहे की चादर से बनी पाइप को ड्रिलिंग मशीन से खुदाई करके जमीन में गाड़ा जा रहा है’
जिनके अंदर मजबूत आरसीसी पिल्लरों और जमीन के लेवल पर एक सवा दो मीटर मोटा आरसीसी का ही प्लेटफार्म निर्मित होगा ताकि रेल की धमक का इस पर कोई प्रभाव न पड़े। इस प्लेटफार्म के मध्य में कोई 28.50 मीटर ऊंचाई तक 4.50 मीटर गोलाई में एक ही पिल्लर निर्मित करके उस पर केंटीलीवर निर्मित किया जाएगा जिस पर ब्रॉडगेज रेलवे लाइन बिछाई जाएगी।
रेल ट्रैक बनेगा आकर्षण का केंद्र
गोबिंदसागर का जलस्तर बढऩे पर यह तीन किलोमीटर लंबाई में निर्मित होने वाला रेल ट्रैक पूरी तरह से गोबिंदसागर से होकर गुजरेगा। इसका अद्भुत दृश्य देखने लायक होगा। हर वर्ष सिल्ट के गोबिदसागर में आने के कारण विशेष आधुनिक तकनीकों व सावधानियों का प्रयोग किया जा रहा, जिसे समयावधि में पूरा करने के सभी आवश्यक प्रयास जारी हैं।