29 मार्च को लगेगा साल का पहला सूर्यग्रहण

इस साल 29 मार्च, 2025 को चैत्र अमावस्या के दिन साल 2025 का पहला सूर्यग्रहण यह दोपहर 2 बजकर 20 मिनट से शुरू होगा और शाम 6 बजकर 16 मिनट तक रहेगा।

यह सूर्यग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं है। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जवाली के ज्योतिषी पंडित विपन शर्मा ने बताया कि ज्योतिष दृष्टि से इस बार सूर्यग्रहण को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सूर्यग्रहण मीन राशि और उत्तर भाद्रपद नक्षत्र में घटित होने वाला है और इस दौरान, सूर्य, राहु, शुक्र, बुध और चंद्रमा ये सभी ग्रह मीन में विराजमान रहेंगे।

ऐसे में ग्रहण का प्रभाव अधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ऐसे में साल के पहले सूर्यग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को कुछ कार्यों को करने से बचना चाहिए अन्यथा होने वाले बच्चे पर इसका प्रभाव पड़ सकता है।

जब चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच से गुजरता है, तो इस स्थिति में सूरज की रोशनी धरती पर नहीं पहुंच पाती है। इस घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता जाता है।

सूर्य ग्रहण खगोल विज्ञान की महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक है, जिसका प्रभाव देश-दुनिया के कार्यों और सभी 12 राशियों पर पड़ता है।

सूर्यग्रहण का इन राशियों पर असर
सिंह—सिंह राशि वालों के लिए यह समय काफी अधिक दिक्कत देने वाला है। इस समय धनहानि तथा दुर्घटना के प्रबल योग बनेंगे। वाहन चलाते समय सावधानी की आवश्यकता है तथा पेट के रोग लंबे समय तक परेशान कर सकते हैं। वाद-विवाद से बचें अन्यथा शत्रुओं के षड्यंत्र में फंसकर लंबे समय तक परेशान रहेंगे।

कन्या—कन्या राशि वालों के लिए वैवाहिक जीवन को लेकर उथल-पुथल परिस्थितियं होंगी। अचानक ही कुछ दिक्कतें और गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं। पार्टनरशिप के कार्यों में सोच समझकर ही कदम उठाने तथा इस समय कोई भी बड़ा कार्य हाथ में न लें।

मीन—मीन राशि वालों के लिए यह ग्रहण स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा नहीं है। विशेषतौर पर जो व्यक्ति हृदय रोगों से पीडि़त है, उन्हें इस समय अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की बहुत आवश्यकता रहेगी। आंखों में दिक्कत तकलीफ के योग भी बन रहे हैं।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।