जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत शनिवार शाम को तेज़ हवाओं के चलते जोगिन्दरनगर -सरकाघाट सड़क मार्ग पर भट्ठा में एक चलती स्कूटी पर पेड़ गिरने से स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

गंभीर रूप से घायल को स्थानीय सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बस्सी में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राज मल ठाकुर बस्सी स्कूल में अपनी नाइट ड्यूटी के लिए जा रहा था।
इस दौरान जब वह भट्ठा स्थित राजस्व प्रशिक्षण संस्थान के करीब सडक़ पर अपनी स्कूटी पर जा रहा था, तो अचानक भारी तूफान के चलते एक बड़ा पेड़ उसकी स्कूटी को चपेट में लेता हुआ सड़क पर आ गिरा।
इस घटना में राज मल ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया।
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।