जोगिन्दरनगर : देश के सरकारी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक जोगिन्दरनगर की एटीएम के बिजली बिल का भुगतान न होने के कारण विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है। यही नहीं, एटीएम के किराये का नियमित भुगतान न करने पर मकान मालिक ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता अनूप कटवाल ने बताया कि बिजली के बिल का भुगतान न होने पर मीटर काटने के आदेश जारी किए गए हैं। विभाग के बिल का कुल बकाया करीब 5530 रूपए है, जिसे अदा नहीं किया गया है।
एटीएम भवन के मालिक जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि बैंक द्वारा उनको भी नियमित तौर पर किराए का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
उधर बैंक मेनेजर कैलाश भटट ने कहा कि बैंक का यह एटीएम आउटसोर्स पर लगा है, बैंक इसमें केवल राशि डालता है। किराया के भुगतान तथा बिजली के मीटर कटने के बारे में अधिकारीयों को अवगत करवा दिया गया है।