कुल्लू -मनाली हाईवे पर गिर रही चट्टानें, हो सकता है बड़ा हादसा

कुल्लू-मनाली नैशनल हाईवे पर पतलीकूहल फ्लाई ओवर के पास चट्टानों का गिरना बदस्तूर जारी है, लेकिन एन.एच.ए.आई. कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है। इस स्थान पर कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है, लेकिन न तो एन.एच.ए.आई. व न ही लोक निर्माण विभाग इसका संज्ञान ले रहा है।

नैशनल हाईवे के इस स्थान पर पत्थर गिरना कोई नहीं बात नहीं। यहां लगभग हर रोज पत्थर गिरते रहते हैं मगर आज भूस्खलन के कारण बड़ी-बड़ी चट्टानें हाईवे पर गिरीं। हालांकि जानमाल का कोई नुक्सान नहीं हुआ है, अगर उस समय वहां से कोई वाहन गुजर रहा होता तो हादसा बड़ा हो सकता था।

पतलीकूहल व जटेहड़ बिहाल के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस स्थान पर कंकरीट की दीवार लगाई जाए, ताकि भूस्खलन को रोका जा सके। ग्रामीणों का कहना है कि जब से नैशनल हाईवे का निर्माण हुआ है तभी से यह स्थान ऐसा ही है जहां आए दिन खतरा बना रहता है।

फ्लाई ओवर के साथ के इस स्पॉट के पास से ही वाया पतलीकूहल जाने वाले वाहन, कटराईं की तरफ  व मनाली की ओर जाने वाले वाहन गुजरते हैं। तीन तरफ  के लिए बने इस फ्लाई ओवर पर लोगों की आवाजाही लगी रहती है। हाईवे से वोल्वो बसें व लांग रूट की बसें भी यहीं रुककर सवारियां बिठाती हैं।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।