ब्लड कैंसर से पीड़ित पारस को है आपकी मदद की दरकार

यह 15 वर्ष का बच्चा पारस पुत्र श्री धर्म सिंह गांव लेदा सुन्दरनगर जिला मंडी हिमाचल प्रदेश से है। इस बच्चे को ब्लड कैंसर है और इसका इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चला हुआ है।

पीजीआई चंडीगढ़ उपचाराधीन पारस

इस बच्चे के माता-पिता बहुत ही गरीब हैं और दिहाड़ी लगाकर अपना गुजारा करते हैं। बच्चे के इलाज के लिए कम से कम 12 लाख रुपए की आवश्यकता है।

बहुत से लोग इस बच्चे की मदद के लिए आगे आ भी रहे हैं फिर भी इस बच्चे के इलाज के लिए बहुत पैसा चाहिए।

सभी साथियों से विनम्र निवेदन है कि जितना हो सके इस बच्चे की मदद करें .

पारस की मेडिकल स्लिप

इसके माता-पिता इतने सक्षम नहीं है कि बच्चे का इलाज करवा सके इसके साथ ही समाजसेवी बालहडा से सेना से सेवानिवृत भाई कश्मीर की व उनकी समस्त टीम, लोहारड़ी पंचायत से भाई रमेश जी, केसर जी, लेदा से जगदीश जी तथा समस्त साथियों का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने मदद की।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।