जोगिन्दरनगर : उत्तर रेलवे की हरकत तो देखिए… जो रेलमार्ग दो महीनों से पूरी तरह बंद पड़ा है, वहां से सैर सपाटे की सलाह दे रहा है। पठानकोट-जोगिन्दरनगर रेल ट्रैक पर दो साल से रेलगाड़ी ठीक ढंग से चल ही नहीं पाई है।
लोकसभा चुनाव के दौरान जब मीडिया ने हायतौबा मचाई, तो रातों-रात रेललाइन दुरुस्त हुई, रेल डिब्बे बड़े-बड़े ट्रकों में कांगड़ा जिला के रेलवे स्टेशनों पर पहुंचाए, गाड़ी भी चलाई, पर जैसे ही चुनाव खत्म हुआ, कांगड़ा घाटी का रेल सफर भी समाप्त हो गया।
हिमाचल को अछूता मान रहे केंद्र, रेल मंत्रालय और रेल विभाग को भर बरसात में पता नहीं क्या दिखाई दिया कि हिमाचल के जख्मों को कुरेदा जाए।
रेलवे के डीआरएम दिल्ली ने एक ट्वीट किया, जिसका मजमून है: नयनाविराम चोटियों पर बह रहे झरने की तरह! बैजनाथ-पपरोला के मनमोहक परिदृश्य से होकर इस शाश्वत सौंदर्य के साथ शुरू करें यात्रा!
असल में रेलवे बोल रहा है कि आप कांगड़ा घाटी रेलवे से यात्रा करें। यह रेल नयनाविराम और सुंदरता से भरपूर घाटियों से गुजरती है। परंतु यह समझाए कि आपका ट्रैक का तो कई जगह नामोनिशान मिट गया है। हाल ही में दौलतपुर में फोरलेन निर्माण का डंगा गिर जाने से रेलवे लाइन को भारी क्षति पहुंची है।
पहले चक्की रेलवे पुल ध्वस्त होने की वजह से केवल नूरपुर से बैजनाथ तक ट्रेन चलाई जा रही थी, अब रेल सेवा पूरी तरह बंद है। स्थानीय लोग भी मुश्किल में हैं कुछ स्थानों पर तो लोग रेल पर ही निर्भर रहते हैं। कांगड़ा में सुरक्षा के दृष्टि से स्थित योल, अल्हालाल और होल्टा में सेना तैनात है।
इन तीन जगहों पर सेना का एरिया होने से कई महत्त्वपूर्ण सामान आता है। देश के दूरदराज के सैनिक भी रेलवे में सफर करते हैं। ज्वालामुखी मंदिर, रानीताल रेलवे स्टेशन से लेकर जसूर तक बस सुविधा कम होने पर यहां के लोग अधिकतर रेलगाड़ी में ही सफर करते हैं।
वहीं तीन देवियों मां ज्वालामुखी, मां बजे्रश्वरी और मां चामुंडा देवी के भक्त रानीताल, कांगड़ा या नगरोटा रेलवे स्टेशन पर उतरते हैं और दर्शन करने जाते हैं। उत्तर रेलवे बोर्ड की सदस्य अनुराधा शर्मा ने भी पिछले दिनों कहा था कि इस रेल लाइन का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।
इसके तहत पपरोला (बैजनाथ) रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, जिस पर करोड़ों रुपए केंद्र सरकार की ओर से खर्च किए जा रहे हैं। (एचडीएम)
मंडलीय प्रबंधक ने किया था दौरा
उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के मंडलीय प्रबंधक संजय साहू ने कुछ माह पहले जोगिन्दरनगर रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण को लेकर इस रेललाइन का निरीक्षण किया था।
इस दौरान मंडलीय प्रबंधक ने जोगिन्दरनगर रेलवे स्टेशन पर रेललाइन का गहराई से निरीक्षण किया तथा खामियों को दूर करने के निर्देश रेलवे अधिकारियों को दिए थे।
अधिकारियों के तर्क दलीलें जो भी हों, लेकिन यह रेललाइन बर्बाद है और रेलवे विभाग यहां रेल में आरामदायक सफर की दलीलें दे रहा है। लोगों का कहना है कि इस रेल लाइन को दुरुस्त किया जाए, ताकि लोगों की दिक्कतें कम हों।