जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर के करीब स्थित जय मां दुर्गा नर्सिंग कॉलेज में बुधवार को फ्रेशर पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नर्सिंग की नई छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान मनस्वी को मिस फ्रेशर, कनिका को मिस पर्सनालिटी और राघवी को मिस सम्मानित के खिताब से नवाजा गया।
मुख्य अतिथि डॉ. रोशन लाल कौंडल ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से कार्यक्रम का आगाज हुआ।
नर्सिंग की नई छात्राओं ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया। इसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया।
तृतीय वर्ष की छात्राओं ने पंजाबी नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने सिरमौर लोक नृत्य से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर डॉ. रोशन लाल कौंडल ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें भविष्य में निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का समापन आभार प्रकट करते हुए किया गया।