जोगिंदरनगर पुलिस ने अपनी काबलियत का परिचय देते हुए जोगिंदर नगर बाजार से स्कूटी चोरी होने की शिकायत दर्ज होने के 2 हफ्ते बाद ही ढूंढ निकाला है। गौरतलब है कि जोगिंदर नगर के वार्ड नंबर एक के निवासी अमित शर्मा जो कि एक व्यापारी हैं ने अपनी स्कूटी अपनी दुकान के बाहर खड़ी की थी, जो कि थोड़ी देर बाद वहां से चोरी हो गई। यह सारी वारदात उनके सीसीटीवी कैमरा में तो कैद हुई, परंतु चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा था। इस बारे जानकारी देते हुए एसएचओ प्रीतम जरियाल ने बताया कि जोगिंदर नगर थाना में स्थानीय व्यापारी अमित शर्मा द्वारा अपनी स्कूटी चोरी होने की रिपोर्ट 11 जनवरी को दर्ज करवाई गई। जिसके बाद जोगिंदर नगर पुलिस ने 2 हफ्ते में आरोपी को गिरफ्तार कर स्कूटी को पठानकोट से ढूंढ निकाला है। उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं स्थानीय व्यापारी अमित शर्मा ने एसएचओ प्रीतम जरियाल व उनकी समस्त टीम का उनकी स्कूटी को ढूंढ निकालने के लिए आभार व्यक्त किया है।

TRENDING
जोगिंदर नगर के महत्वपूर्ण फोन नंबर
जोगिंदर नगर के कुछ महत्वपूर्ण फोन नं यहाँ पर दिए जा रहे हैं. अगर आपको लगता है कि कोई ऐसा महत्वपूर्ण नं जिसे इस...





























