राजकीय एवं सैन्य सम्मान के साथ किया गया इंस्पेक्टर ज्ञान चंद का अंतिम संस्कार

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के इंस्पेक्टर ज्ञान चंद का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय एवं सैन्य सम्मान के साथ किया गया।

जोगिन्दरनगर के विधायक प्रकाश राणा श्रद्धांजलि देते हुए

विकास खंड चौंतड़ा के मोक्षधाम में गुरुवार को हिंदू रीति-रिवाजों के तहत यह अंतिम संस्कार सम्पन्न हुआ। इस दौरानस्थानीय नेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों और सैकड़ों लोगों ने उनकी पार्थिव देह को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इंस्पेक्टर की पत्नी सुभद्रा ने सुहाग के जोड़े में रोते-बिलखते अपने पति को अंतिम विदाई दी। “भारत माता की जय” और “ज्ञान चंद अमर रहें” के नारों के बीच पूरे क्षेत्र में गमगीन माहौल बना रहा।

उनके दोनों बेटे अक्षित और अतुल कोंडल ने पिता की पार्थिव देह को कंधा दिया और अंतिम संस्कार की रस्में पूरी कीं।प्राप्त जानकारी अनुसार ज्ञान चंद, जो छत्तीसगढ़ में तैनात थे, छुट्टी पर अपने गांव आए हुए थे।

मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के एक बड़े अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में पालमपुर के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।

उनके निधन पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पंकज जमवाल,एसडीएम मनीष चौधरी सहित अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।