मंडी : कोरोना वायरस की जांच के लिए मंडी जिला से सोमवार को टांडा मेडिकल कालेज भेजे गए सभी 31 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिन 31 लोगों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग लेकर जांच के लिए टांडा भेजे थे, उनमें से किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण नहीं पाया गया है। इसमें जोगिन्दरनगर शहर के छह लोग भी शामिल हैं।
अब तक कोई मामला नहीं
मंडी जिला में अब तक कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है। उधर, जिला भर में कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल लेने का अभियान जारी है। सोमवार को इसके तहत जिला भर में स्वास्थ्य विभाग ने अपनी विशेष एंबुलेंस के माध्यम से 38 लोगों के सैंपल लिए हैं। इन्हें मंगलवार को अब जांच के लिए भेजा जाएगा।
पढ़ें आज की अन्य ताज़ा खबरें
अब प्रदेश में कर्फ्यू नहीं हटेगा, ऐसे में दफ्तरों में स्टाफ बुलाने का फैसला टाल दिया गया है.
लॉकडाउन में स्कूली बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो पोस्ट करने पर बिलासपुर का एक व्यक्ति गिरफ्तार
प्रदेश में कुल 221 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगिटिव,अब तक प्रदेश में 2892 लोगों की जांच में 39 पाए गए हैं पॉजिटिव
इग्नू में ऑनलाइन पढ़ाई हुई शुरू
सरकार ने 20 रुपए बढ़ाई मनरेगा की दिहाड़ी
देश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 18420 हुई. 586 लोगों की अब तक गई है जान.
छुट्टी पर गए फौजी करेंगे ड्यूटी ज्वाइन
लॉकडाउन हटाना महामारी का अंत नहीं.अगले चरण की शुरुआत
अमरीका में महामारी से 40 हजार से ज्यादा लोगों की मौत