बर्फ़बारी और बारिश से जोगिन्दरनगर क्षेत्र में बढ़ी शीतलहर

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत लम्बे अन्तराल के बाद मंगलवार दोपहर से बर्फ़बारी और बारिश शुरू हुई। बारिश और बर्फ़बारी से जोगिन्दरनगर में किसानों व बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं।

बरोट में हुई ताज़ा बर्फ़बारी की एक तस्वीर

यह बारिश गेहूं की सूख रही फसल के अलावा आलू, मटर आदि के लिए वरदान है। उधर दिनभर से जोगिन्दरनगर की पहाड़ियों में बर्फ़बारी हो रही है जो आज शाम तक ज़ारी है।

इसके अलावा धौलाधार,बिलिंग की पहाड़ियों में भी बर्फ़बारी का क्रम ज़ारी है। मौसम कुल मिलाकर ठंडा बना हुआ है। बारिश होने से खुश्क मौसम से लोगों को निजात मिली है। वहीँ सोमवार को भी जोगिन्दरनगर की पहाड़ियों में हल्की बर्फ़बारी हुई थी।

जोगिन्दरनगर की पहाड़ियों में मंगलवार को हो रही ताज़ा बर्फ़बारी का एक नज़ारा

वहीँ चौहार घाटी में भी जमकर बर्फ़बारी हो रही है। सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल बरोट केअलावा झटिंगरी, धरमेहड़,तरस्वाण, द्रगड़,डगवान धार आदि में भी जमकर बर्फ़बारी हुई है जिससे किसानों व बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं।

बिलिंग घाटी में ताज़ा बर्फ़बारी का एक नज़ारा

जोगिन्दरनगर में ज़ारी बर्फ़बारी से समूचे क्षेत्र में शीतलहर है। वहीँ मंगलवार शाम को भी रुक रुक कर बारिश और बर्फ़बारी हो रही है।