प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप, बारिश व बर्फबारी का अलर्ट ज़ारी

हिमाचल प्रदेश में अब शीतलहर का प्रकोप बढ़ने लगा है। जहां न्यूनतम तापमान ताबो में माइनस 11.7, कुकुमसेरी में माइनस 10.7, समधो में माइनस 7.6 और कल्पा, भुंतर, सेओबाग व बजौरा में शून्य से नीचे माइनस में चला हुआ है, वहीं राज्य में कोई ऐसा शहर नहीं है जहां पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री हो।

ऐसे में राज्य के कई इलाकों में शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है। ऊना में तो भीषण शीतलहर देखी गई है, जबकि हमीरपुर, मंडी व बरठीं में भी शीतलहर का प्रकोप रहा।

बिलासपुर, ऊना व देहरा गोपीपुर में घना कोहरा व मंडी में मध्यम कोहरा, जबकि बिलासपुर में जमीन पर पाला पड़ा है। ऐसे में प्रदेश के उच्च पर्वतीय इलाकों के साथ मैदानी इलाकों में भी शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है।

शुक्रवार को तो ऊना में भी अधिकतम तापमान कम रहा और यहां 15.6 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया, जबकि सबसे गर्म धर्मशाला रहा और यहां 22 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया है। राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान में 17 डिग्री सैल्सियस रहा है।

मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार रात्रि से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते 11 व 12 जनवरी को 2 दिन बर्फबारी व बारिश का दौर रहेगा।

शनिवार सुबह अलग-अलग स्थानों पर जमीनी पाला भी पड़ सकता है। 13 जनवरी से आगामी एक सप्ताह तक मौसम के फिर से साफ व शुष्क रहने की संभावनाएं हैं।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।