पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के लिए बैजनाथ पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान

बीड़-बिलिंग : पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध काँगड़ा जिला की बिलिंग घाटी एक बार फिर से मानव परिंदों से गुलज़ार होने जा रही है। इस प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ शनिवार को पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने किया। बैजनाथ के विधायक एवम मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल विशेष रूप से मौजूद रहे।

उड़ान भरने का स्थान बिलिंग

2 से 9 नवम्बर तक चलने वाले पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है जिससे बिलिंग घाटी में चहल पहल रहेगी वहीँ यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने को लेकर पुलिस विभाग ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है।

डी.एस.पी. बैजनाथ अनिल शर्मा ने बताया कि आगामी आदेशों तक सभी वॉल्वो बस मेला ग्राऊड या टी फैक्टरी के पास पार्क की जाएंगी। हिमालय पिज्जा लैंडिंग साइट से लेकर क्योरी टूरिज्म पार्किंग तक रोड़ बन्द रहेगा।

लम्बाहार चौक से लेकर पुलिस स्टेशन की तरफ रोड वन वे रहेगा। चौगान चौक से लेकर गांधी चौक होते हुए बीड़ की तरफ रोड वन वे रहेगा।

लैंडिंग चौक से हिमालयन पिज्जा तथा लम्बाहार चौक से फोरैस्ट रैस्ट हाऊस, बीड़ चौक होते हुए वापस लैंडिंग चौक तक पूरी तरह से नो पार्किंग जोन रहेगा।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।