ऐहजू के पास छात्रा से छीना झपटी का प्रयास, कार सवारों ने 20 फीट तक घसीटा

जोगिन्दरनगर : मंडी-पठानकोट एनएच पर ऐहजू के पास दिनदहाड़े कॉलेज छात्रा से कार सवार पंजाब के तीन लोगों ने चेन, मोबाइल और पर्स छीनने का प्रयास किया। इस छीना झपटी में शातिर युवती को कार के साथ करीब 20 फीट तक घसीटते हुए ले गए।

एह्जू के पास दिन दिहाड़े हुई छात्रा से छीना झपटी

वहीं, जोगिन्दरनगर के साईं बाजार में शातिरों ने कार से एक स्कूटी सवार महिला और होमगार्ड जवान को भी कुचलने का प्रयास किया। पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए गुम्मा में कार सवार तीनों युवकों को दबोच लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। घायल छात्रा को उपचार के लिए बैजनाथ अस्पताल ले जाया गया है।

जानकारी के मुताबिक ऐहजू के समीप सड़क किनारे कालेज की छात्रा शुक्रवार दोपहर बाद 3:00 बजे 20 वर्षीय नेहा वर्मा निवासी गांव सूजा संद्राहल पंचायत मटरू पंचायत घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी।

छात्रा को अकेला पाकर बैजनाथ की तरफ से बिना नंबर एक कार आई और युवती से छीना झपटी करने लगे। युवती का बैग गले में पहने हुए होने के कारण वह इसे छीनने में सफल नहीं हो पाए तो शातिरों ने कार चला दी और युवती को अपने साथ ही घसीटते हुए 20 मीटर तक ले गए और युवती यहां सड़क पर गिर गई।

जिस कारण वह चोटिल हो गई। इसके बाद शातिर जोगिंद्रनगर की तरफ चले गए। जोगिन्दरनगर के साईं बाजार में बीचबचाव में आए होमगार्ड जवान मौके पर स्कूटी सवार महिला को भी तेज रफ्तार कार से कुचलने का प्रयास किया गया, लेकिन इससे यहां जाम लग गया।

उधर, डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने बताया कि मामले में नियमानुसार जांच पड़ताल की जा रही है। युवती के लिखित बयान के आधार पर पुलिस अपनी छानबीन आगे बढ़ाएगी।

जोगिन्दरनगर अस्पताल में पीलिया से ग्रस्त 48 रोगियों का चल रहा उपचार, किसी में भी गंभीर लक्षण नहीं

उपमंडल के तुलाह निवासी पीलिया ग्रस्त आईटीआई प्रशिक्षु की पीजीआई में हुई मौत से उपमंडल के अन्य क्षेत्र में पीलिया की चपेट में आए अन्य लोग भी भयभीत हैं। पीलियाग्रस्त जो मामले के प्रति गंभीर नहीं थे और घर में ही इलाज चला रहे लोगों ने फिर से अस्पताल अथवा निजी चिकित्सालयों की और रुख किया है ताकि उन्हें सही उपचार मिल सके और इलाज में कोई कोताही न बरती जाए।

सिविल अस्पताल जोगिन्दरनगर में मौजूदा में लगभग 48 पीलिया से ग्रस्त रोगियों का उपचार चल रहा है जबकि सरकारी तथा निजी लैब में भी आज लगभग 100-100 लोगों के टेस्ट हुए हैं, जिनमे से लगभग 60 लोगों में पीलिया के लक्षण पाए गए हैं।

हालांकि किसी में भी गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं लेकिन फिर भी उपमंडल में इतने अधिक मामले आने से लोग भयभीत अवश्य हैं। उल्लेखनीय है कि उपमंडल के तुलाह निवासी करण जो कि पीलिया से पीडि़त था की बीते दिन पी जी आई चंडीगढ़ में मौत हो गई। करण यहां आई टी आई में प्लंबर ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा था।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।