मंडी जिला में आया एक और कोरोना पॉजिटिव मामला

जोगिन्दरनगर : मंडी जिला में कोरोना संक्रमण का एक और नया मामला आया है. मंडी जिला के धर्मपुर उपमंडल के तहत संधोल में संस्थागत क्वारनटीन हुई 19 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. हालांकि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह युवती संस्थागत क्वारटीन की गई थी. डरें नहीं महामारी का सामना करें और मास्क के प्रयोग के साथ -साथ हाथ धोते रहें.सरकार द्वारा ज़ारी दिशा निर्देशों का पालन करते रहें.

मुम्बई से लौटी थी

यह युवती मुम्बई से हाल ही में लौटी थी. यह युवती अपने माता- पिता के साथ मुम्बई से लौटी थी. युवती के माता -पिता  की रिपोर्ट कोरोना नेगिटिव पाई गई है जबकि यह युवती कोरोना पॉजिटिव हुई हुई है.  मंडी जिला में अब कुल संक्रमितों की संख्या 11 हो चुकी है.

घबराने की नहीं जरूरत

हालांकि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह युवती संस्थागत क्वारटीन की गई थी. डरें नहीं सामना करें. मास्क का प्रयोग करें.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।