जोगिन्दरनगर : गणतंत्र दिवस पर शिमला में होने वाली परेड में जोगिन्दरनगर एक्स सर्विसमैन लीग से 5 भूतपूर्व सैनिक हिस्सा लेंगे। ये पांचों भूतपूर्व सैनिक रविवार सुबह टीम कमांडर कैप्टन चन्दर की अगुवाई में शिमला के लिए रवाना हुए।
लीग के अध्यक्ष सेना मैडल कर्नल गोविंद शाही ने बताया कि ये सौभाग्य जोगिन्दरनगर लीग को पहली बार मिला है, जो बड़े गर्व की बात है। लीग से 5 भूतपूर्व सैनिक परेड की शोभा बढ़ाएंगे।
बता दें कि शिमला में गणतंत्र दिवस की इस परेड में कैप्टन चन्दर, कैप्टन दिलिप सिंह, सूबेदार मेजर प्यार चंद, सूबेदार गोपाल ठाकुर और हवलदार तुलसीराम के नाम शामिल हैं।
वहीं इस टीम की कमांड कैप्टन चन्दर को सौंपी गई है। कैप्टन चन्दर से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि जोगिंद्रनगर से टीम आज रवाना होगी और वहां रिपोर्ट करने के बाद 25 तक वहां रिहर्सल रहेगी, 26 को परेड में शामिल होंगे।
शाम को माननीय गवर्नर महोदय द्वारा आयोजित रात्रिभोज में भी इस टीम को शामिल होने का मौका मिलेगा।
इसके लिए उन्होंने लीग के अध्यक्ष कर्नल शाही का धन्यवाद किया तथा बधाई भी दी कि पहली बार लीग से 5 भूतपूर्व सैनिक गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगे जो एक गर्व की बात है।