देश की सारी एजैंसियां मेरे ही पीछे : वीरभद्र

शिमला: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि विपक्ष किसी भी तरह का षड्यंत्र उनके खिलाफ रच ले लेकिन वह दबाव में आने वाले नहीं हैं.मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीतिक द्वेष के चलते उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और इसके पीछे हिमाचल के भाजपा नेताओं के साथ ही केंद्र में सरकार के कई मंत्री शामिल हैं.

दिल्ली हाईकोर्ट में सोमवार को टली सुनवाई को लेकर पूछे गए प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अरुण जेतली उनके पीछे पड़े हैं और बेवजह उन्हें तंग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हालांकि उनकी जेतली के साथ कोई दुश्मनी नहीं है लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, अनुराग ठाकुर और अरुण धूमल के दबाव में आकर वह कार्य कर रहे हैं जिसके चलते इनकम के छोटे से मामले को हवा दी जा रही है.

इन मामलों में हालांकि 2 बार सी.बी.आई. जांच कर चुकी है लेकिन अब यह मामला ई.डी. को दिया गया है जबकि यह ई.डी. का कोई मामला ही नहीं है. उन्होंने कहा कि देश में हजारों-करोड़ों के घोटालों और घपलों को छोड़कर देश की सारी एजैंसियां मेरे पीछे लगा रखी हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को विजीलैंस द्वारा जारी किए गए नोटिस को लेकर पूछे गए प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ जो जांच चल रही है, वह कांग्रेस चार्जशीट के आधार पर विजीलैंस द्वारा अमल में लाई जा रही है. उन्होंने कहा कि इस दौरान जो सामने आएगा, उस आधार पर नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

मुख्यमंत्री ने एक अन्य प्रश्न के जवाब में कहा कि राज्य में मंत्रिमंडल में अभी फेरबदल की कोई संभावना नहीं है.कांग्रेस की सरकार मजबूत है व पार्टी पूरी तरह से मजबूत है.

web-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academy

TRENDING