जोगिन्दरनगर : उपमंडल में सोमवार रात को हुई तेज़ बारिश के कारण जोगिन्दरनगर और आसपास के क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है. भारी बारिश की वजह से ग्रामीणों को खासा नुक्सान झेलना पड़ा है. खड्ड और नाले पूरे उफान पर हैं. बल्ह पंचायत के जगैहड़ा गाँव के चीनी राम की मलकीयत भूमि का काफी बड़ा हिस्सा पानी की भेंट चढ़ गया है. वहीं इसी भूमि के साथ -साथ बना पक्का रास्ता भी पानी की भेंट चढ़ गया है. इसी भूस्खलन के कारण बाबा कुटिया सड़क तथा प्राकृतिक जल स्रोत को भारी नुकसान पंहुचा है. बल्ह गाँव के पास ढेलू योरा मच्छयाल सड़क का एक हिस्सा धंसने के कारण यह मार्ग बड़े वाहनों के लिए अवरुद्ध हो गया है.
बाबा कुटिया संपर्क सड़क भी पानी के तेज बहाव से प्रभावित हुई है. राजकीय प्राथमिक पाठशाला बनौण में लगाई गई चारदीवारी लगभग 10 से 12 मीटर तक पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गई है. मुख्याध्यापक प्रदीप कुमार ने यह जानकारी दी. वहीँ जगैहड़ा गाँव के श्याम सिंह के घर के पीछे सड़क के एक हिस्सा धंसने का खतरा बना हुआ है. प्रभावित ग्रामीणों ने उचित मुआवजे की प्रशासन से मांग की है.
वहीं टिकरू पंचायत के तहत भचकैड़ा गाँव के पास भूस्खलन होने के कारण यातायात पूरी तरह से ठप्प है. वहीं इसी जगह सड़क का काफी हिस्सा पानी के तेज बहाव की भेंट चढ़ गया है. वहीं टिकरू गाँव में एक मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं रोशन लाल शर्मा की गौशाला का एक हिस्सा भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं भचकैड़ा गाँव के पास भूस्खलन होने से ढेलू योरा मच्छयाल सड़क में यातायात पूरी तरह से ठप्प है. प्रभावित लोगों ने प्रशासन से तुरंत सड़क को बहल करने की मांग की है.