हिमाचल में अध्यापकों के वेतन में कटौती !

शिमला: हिमाचल के हजारों शिक्षकों को सरकार ने बड़ा झटका दिया है. बता दें कि 2 हजार से अधिक ट्रेंड ग्रेजुएट शिक्षकों (टी.जी.टी.) के वेतन में एक हजार रुपए से अधिक की कटौती कर दी गई है. प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने पे फिक्सेशन के नए आदेश जारी किए हैं.

जानकारी के मुताबिक सभी जिला उपनिदेशकों और स्कूल प्रिंसिपलों से दिसंबर 2014 से अगस्त 2015 के बीच में नियमित हुए सभी टी.जी.टी. का रिकॉर्ड भी तलब कर लिया है. ऐसे में 2014-15 के दौरान नियमित होने वाले शिक्षकों को अगस्त महीने से पहले मिल रहे वेतन से कम वेतन मिलेगा. साल 2016 में नियमित हुए शिक्षकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसके चलते करीब 2 हजार शिक्षकों को 14430 के न्यूनतम पे बैंड में फिक्स कर दिया गया। करीब डेढ़ साल तक ये शिक्षक बढ़े हुए पे बैंड के तहत वेतन प्राप्त करते रहे.

साल 2016 में जब अन्य शिक्षक नियमित हुए तो विभाग को पुरानी गलती याद आई। ऐसे में अब उस गलती को दोबारा नहीं दोहराने के जगह नए सिरे से पे फिक्सेशन करने के आदेश जारी किए गए. इसके चलते 2014-15 में नियमित हुए शिक्षकों को अब वेतन में कटौती का सामना करना पड़ेगा।

प्रारंभिक शिक्षा निदेशक मनमोहन शर्मा ने बताया कि अधिक पे बैंड के तहत जारी की गई राशि की रिकवरी करने की जगह शिक्षकों की सालाना इंक्रीमेंट में ज्यादा दिए गए वेतन को एडजस्ट करने का फैसला लिया है। पे फिक्सेशन के नए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.

स्रोत : पंजाब केसरी

web-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academy

TRENDING