मनाली : समीपवर्ती वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जगतसुख में बारहवीं कक्षा की छात्रा शबनम राणा पुत्री देशराज राणा 16 जून से लापता है. परिवार को शक है कि बेटी को अगवा कर लिया गया है. महिला सैल में मामला भी दर्ज करवाया गया, लेकिन अब तक बच्ची का कोई सुराग नहीं लग रहा है. जैसे-जैसे दिन गुजरतेे जा रहे हैं, बेटी को लेकर परिवार की चिंता भी बढ़ती जा रही है.
बच्ची के मामा महेश राजपूत ने एमबीएम न्यूज नेटवर्क से संपर्क साध कर लाडली को ढूंढने में मदद का आग्रह किया. शबनम का कोई सुराग मिलने की सूरत में महेश ने मोबाइल नंबर 88948-40706, 70921-58856 पर संपर्क साधने का आग्रह किया है. उधर महिला सैल की प्रभारी का कहना है कि इस दिशा में उचित कदम उठाए जा रहे हैं.
एमबीएम न्यूज