कुल्लू: थाना कुल्लू के अंतर्गत मणिकर्ण घाटी में निर्माणाधीन प्रोजैक्ट में झूले सहित 2 युवक नदी में गिर गए, जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. जानकारी के अनुसार मणिकर्ण के गांव बरशैनी में एनएचपीसी की प्रोजैक्ट साइट पर काम करने के लिए 2 मजदूर झूले पर सवार हुए लेकिन जैसे ही झूला आगे की ओर बढ़ा तो देखते ही देखते गायब हो गया. आशंका जताई जा रही है कि झूला पार्वती नदी में गिर गया है.
सूचना मिलते ही मणिकर्ण पुलिस चौकी प्रभारी राजेश पुलिस टीम के साथ तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने घटना स्थल पर मौजूद सभी तथ्यों की जांच के बाद अन्य वर्कर्ज के बयान दर्ज किए. एएसपी निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस टीम लापता हुए अजय सिंह (22) निवासी तरनतारन तथा गोविंद शाहू निवासी झारखंड की तलाश कर रही है.
स्रोत : पंजाब केसरी