दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटक स्थल पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने कायराना हरकत की है। आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की और 26 लोगों की जान ले ली। हमले को लेकर लोगों में गुस्सा है। वहीं मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के साथ लगती सीमा पर चाैकसी बढ़ाई गई है। पुलिस को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।

वहीं पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के घुमारवीं बाजार को दोपहर तक बंद रखा गया। व्यापारियों ने एकत्रित होकर दकड़ी चौक से लेकर गांधी चौक तक रोष रैली निकाली।
इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई। वहीं पूर्व राज्यसभा सांसद और विधानसभा में भाजपा से प्रत्याशी रहे कृपाल सिंह परमार ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए आतंकी हमले का विरोध जताया। उन्होंने लिखा- हमला हमास जैसा है, हश्र गाजा जैसा चाहिए।
सभ्य समाज में ऐसी घटनाएं स्वीकार्य नहीं: सीएम सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों की ओर से पर्यटकों पर किए गए हमले की निंदा की है, जिसमें कई पर्यटक मारे गए और घायल हुए हैं। इसे कायरतापूर्ण कृत्य करार देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभ्य समाज में ऐसी घटनाएं स्वीकार्य नहीं हैं और असामाजिक तत्वों पर हर कीमत पर अंकुश लगाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि, इस अविश्वसनीय रूप से दर्दनाक समय में हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम पीड़ितों के परिवारों और इस बर्बर कृत्य से प्रभावित सभी लोगों के साथ अटूट एकजुटता में खड़े हैं। सुक्खू ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
माकपा राज्य समिति ने हमले की निंदा की
हिमाचल प्रदेश माकपा राज्य समिति ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है। समिति ने शोक संतप्त लोगों और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। माकपा के अनुसार केंद्र सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हिंसा के इस जघन्य कृत्य के अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
शेमरॉक स्कूल के बच्चों ने कैंडल जलाकर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
शेमरॉक स्कूल के नन्हे बच्चों ने श्रीनगर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। वहीं सीटीओ चाैक शिमला में पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में शाम को विशाल प्रदर्शन हुआ ।
यह कायराना हरकत, आतंकवादी हमले में जिसका भी हाथ, काट कर रख देंगे: जयराम
जिला मुख्यालय कल्लू के देव सदन में भाजपा की ओर से आयोजित बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर प्रबुद्ध जन सम्मान संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
इसमें पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के शुरू होने से पहले जिला भर से आए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सभी भाजपा नेताओं ने पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
जयराम ठाकुर ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि घाटी में देश के साथ विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में घूमने के लिए पहुंच थे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से यहां धर्म और नाम पूछ कर उन पर हमला किया गया वह बहुत ही कायराना हरकत है। जयराम ने कहा कि पहलगाम के आतंकवादी हमले में जिसका भी हाथ होगा, हम काट कर रख देंगे।
जोगिंद्रनगर के निकाली रोष रैली, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए
पर्यटकों की निर्मम हत्या मामले में जोगिंद्रनगर के लोगों का गुस्सा फूटा है। लोगों ने शहर में रोष रैली निकाली और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए।
व्यापार मंडल जोगिंद्रनगर के आह्वान पर शहर में हुए इस प्रदर्शन में काफी संख्या में कारोबारियों ने हिस्सा लिया। हिंदू धार्मिक संगठनों के सदस्य भी शामिल हुए। व्यापार मंडल जोगिंद्रनगर के अध्यक्ष भास्कर गुप्ता, नगर परिषद जोगिंद्रनगर के उपाध्यक्ष अजय धरवाल ने इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कर पाकिस्तान के विरुद्ध रोष जताया।
आतंकी हमले पर भड़के हिंदू संगठन, सोलन में पाकिस्तान का पुतला फूंका
श्रीनगर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद हिंदू संगठन भड़क गए हैं। सोलन जिला मुख्यालय में हिंदू संगठनों ने आतंकी हमले पर रोष व्यक्त किया। इस दौरान जमकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। हिंदू संगठन मालरोड पर मुरारी मार्केट के समीप एकत्र हुए। यहां से रोष रैली निकालते हुए हिंदू संगठन उपायुक्त चौक पहुंचे। यहीं से वापसी हुई और वापस मुरारी मार्केट के पास पहुंच कर पाकिस्तान का पुतला फूंका।
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में एबीवीपी ने ढालपुर में किया प्रदर्शन
कुल्लू में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध-प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की निंदा की है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके अलावा परिषद के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और भारतीय सेना से आंतकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाने की अपील की है।
आतंकी हमले के विरोध में नैहरियां स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, डीएवी हमीरपुर में निकाला कैंडल मार्च
कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरोध में ऊना के नैहरियां स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उपमंडल अधिकारी अंब सचिन शर्मा के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। वहीं आतंकी हमले में हमले में 26 बेगुनाह लोग की जान चली गई। इस घटना को लेकर हमीरपुर के डीएवी स्कूल के छात्रों ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और भोटा चौक से गांधी चौक तक रैली निकाली । इस मौके पर छात्रों ने आतंकवाद खत्म करने का संदेश देते हुए कैंडल मार्च निकाला।
नगरोटा सूरियां में फूंका आतंकवाद का पुतला
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में नगरोटा सूरियां में लोगों की ओर से आतंकवाद का पुतला फूंका गया। इस दाैरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। हिंदू संगठनों की ओर से नगरोटा सूरियां में रोष रैली निकाली गई, जिसमें आतंकवाद का पुतला जलाया गया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए।
आतंकवादियों की ओर से की गई इस क्रूरता भरी हरकत से क्षेत्र के लोगों में भारी रोष है। इस रोष रैली में प्रांत सत्संग सह प्रमुख विश्व हिंदू परिषद सुरेश गुलेरिया, जिला मंत्री नूरपुर विश्व हिंदू परिषद सुखपाल सिंह उर्फ गोगी, प्रखंड गो रक्षा प्रमुख राजेश भारद्वाज सहित ओंकार सिंह, शाम सिंह, मनीष, बरूण, विवेक, संजू संजय ,परमिंदर अमित, धर्मपाल महाजन सुरिंदर शर्मा ,संजीव,अनिल काका, रमेश, चमन धीमान उपस्थित रहे।
कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय: धूमल
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बुधवार को अपने आवास समीरपुर से प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।
धूमल ने कहा कि इस कायराना हरकत में निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया गया, जिसमें कई लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना मानवता पर एक सीधा प्रहार है। पूर्व मुख्यमंत्री ने इस हृदयविदारक घटना की कड़े शब्दों निंदा करते हुए कहा कि यह न केवल जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे देश की शांति व्यवस्था को चुनौती देने वाला कृत्य है।
ऐसे अमानवीय कृत्य को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारा देश एकजुट है, आतंकवादियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोई भी साजिश कभी कामयाब नहीं होगी। इस कुकृत्य का मुंहतोड़ जवाब आतंकियों को अवश्य मिलेगा।
पहलगाम नरसंहार के विरोध में कुल्लू में भाजपा का प्रदर्शन, संजय टंडन भी हुए शामिल
भाजपा से प्रदेश प्रभारी संजय टंडन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नरसंहार के विरोध में कुल्लू में हुए आक्रोश प्रदर्शन में शामिल हुए। टंडन ने शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि व आतंक के खिलाफ एकजुटता का संकल्प भी दिलाया।
टंडन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था एवं पर्यटन कारोबार में भारी उछाल आया था, पर इस दुर्भाग्यपूर्ण आतंकवादी हमले ने जम्मू-कश्मीर की आत्मा को हिला के रख दिया है। अभी मीडिया के माध्यम से पता लगा की जम्मू-कश्मीर में आने वाले 12,000 लोगों ने अपनी टिकट कैंसिल कर दी है।
उन्होंने कहा कि जो ऐसा कर रहे हैं, वे जाने-अनजाने आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं और देश को बदनाम कर रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर सीमा पार से प्रायोजित आतंकियों द्वारा किए गए बर्बर और कायराना हमला करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। हम हमारे निर्दोष नागरिकों का बलिदान जाया नहीं होने देंगे।
पहलगाम वारदात दुर्भाग्यपूर्ण और अमानवीय : विक्रमादित्य
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह पड़ोसी देश की ओर से रची गई एक साजिश है।
उन्होंने ऐसी घटनाओं का सभी सुरक्षा एजेंसियों और सरकारों को एकजुट होकर कड़ा जवाब देने की बात कही। विक्रमादित्य सिंह ने कह कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और अमानवीय है निर्दोष नागरिकों का नाम पूछने के बाद आतंकवादियों ने उनकी बेरहमी से हत्या कर दी।
दहशतगर्दी की यह वारदात मानवता पर सीधा हमला है। सांसद प्रतिभा सिंह ने भी इस हमले की निंदा की और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया।