जारी रहेंंगी बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं

कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के स्कूलों में अब शिक्षक और गैर शिक्षक स्टाफ के लिए भी 26 जनवरी तक छुटिटयां कर दी गई है। प्रदेश सरकार के आदेशों के बाद अब शिक्षा विभाग ने भी इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है। हालांकि आदेश जारी किए गए हैं कि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।

इसके साथ ही शिक्षक बच्चों को इन छुट्टियों में असाइनमेंट देंगे और वीकेंड में बच्चों का टेस्ट भी लेंगे। समर क्लोजिंग स्कूलों में तीन से आठ जनवरी तक छुट्टियां थीं और अब इन छुट्टियों को 26 जनवरी तक एक्सटेंड किया गया है। निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग डा. अमरजीत शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। प्रदेश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार ने विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है।

प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में नौ जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियां थीं। सोमवार से कक्षाएं शुरू होनी थीं, लेकिन सरकार ने पहले ही स्कूलों को बंद कर दिया है। अब स्कूलों में न तो शिक्षक आएंगे और न ही गैर शिक्षक कर्मी। शिक्षा विभाग के कार्यक्रम हर घर पाठशाला के माध्यम से ही बच्चों को पढ़ाया जाएगा।

किस दिन, किस विषय की लाइव कक्षा लगेगी इसकी व्यवस्था स्कूल प्रधानाचार्य अपने स्तर पर करेंगे। सप्ताह में जो भी पढ़ाया है, उसका टेस्ट भी लिया जाएगा। सरकार के आदेशों के अनुसार सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, शैक्षणिक संस्थान, इंजीनियरिंग पॉलिटेक्निक, कालेज, आईटीआई व कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे। आवासीय स्कूल भी इस अवधि के लिए बंद रहेंगे।

प्रदेश में 15 से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन अभियान जारी है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से यदि जरूरी हुआ तो बच्चों को स्कूलों में वैक्सीनेशन के लिए बुलाया जा सकता है। राज्य सरकार ने स्कूलों में बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए शेड्यूल पहले से जारी कर रखा है। इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।