बुड्ढा मल ज्वेलर्स पालमपुर में बैंगल्स उत्सव की धूम

हिमाचल प्रदेश के टॉप ज्वेलर्स बुड्ढा मल पालमपुर में इन दिनों बैंगल्स उत्सव की धूम देखने को मिल रही है। ग्राहक बैंगल्स उत्सव पर चल रहे विशेष ऑफर का लाभ उठाने के लिए शोरूम का रुख कर रहे हैं तथा सैकड़ों ग्राहकों ने इस ऑफर का लाभ भी उठाया।

पालमपुर में है बैंगल्स उत्सव की धूम

आपको बता दें कि इन दिनों बुड्ढा मल पालमपुर में बैंगल्स उत्सव के मौके पर बैंगल्स, कड़े, चूडिय़ां, ब्रेसलेट और हाथ में पहनी जाने वाला कोई भी आभूषण हो उस पर बनवाई शुल्क पर 40 प्रतिशत तक की सीधी छूट दी जा रही है।

आपको बता दें कि बुड्ढा मल ज्वेलर्स पालमपुर में बनवाई शुल्क नौ प्रतिशत से शुरू है। इसमें सभी शुल्क जैसे लेबर चार्ज, पॉलिश चार्ज तथा अन्य सभी चार्ज शामिल होते हैं जिसके कारण बनवाई शुल्क बहुत कम हो जाता है और ग्राहकों को ये आभूषण अन्य दिनों के मुकाबले काफी कम दामों में मिल रहे हैं।

इसका फायदा उठाने के लिए ग्राहकों की भीड़ शोरूम में देखने को मिल रही है। शोरूम के मालिक मानिक करवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ये बैंगल्स उत्सव हर वर्ष एक मेले की तरह मनाया जाता है और काफी ज्यादा ग्राहक इस ऑफर का फायदा उठाते हैं।

जिन ग्राहकों ने इस स्पेशल ऑफर का फायदा अभी तक नहीं उठाया है वे 15 सितंबर तक फायदा उठा सकते हैं।

ग्राहकों को परिवार का सदस्य बनाना मकसद

हमारा मकसद ग्राहकों को परिवार का सदस्य बनाना तथा लोगों का विश्वास जीतना है। उन्होंने बताया कि हमारा मकसद रहता है कि ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा अपने बुड्ढा मल परिवार से जोड़े तथा लोगों का अपनी शुद्धता और भरोसे से विश्वास जीतना है।

इसलिए समय-समय पर इस तरह के ऑफर निकाले जाते हैं ताकि हमारा बुड्ढा मल परिवार को और बढ़ाया जा सके और ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को इस परिवार के साथ जोड़ा जाए ताकि ग्राहक शुद्ध, तथा किफायती आभूषण खरीद सके क्योंकि बुड्ढा मल ज्वेलर्स पालमपुर आज जिस मुकाम पर है वे सिर्फ अपने ग्राहकों के सहयोग से ही है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।