हिमाचल में विधायकों के आए अच्छे दिन

शिमला: हिमाचल प्रदेश में विधायकों के वेतन में 100 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. विधायकों के वेतन एवं भत्ते संबंधी संशोधन विधेयक को सदन में ध्वनी मत से पारित कर दिया गया. नए बिल के मुताबिक सीएम, विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत सभी विधायकों के वेतन में 100 फीसदी बढ़ोतरी हुई है.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री वीरभद्र का वेतन/भत्ता 95 हजार से 1.90 लाख रुपए कर दिया गया है. स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का वेतन/भत्ता भी बढ़ाया गया. मंत्रियों का वेतन 80 हजार से 1.45 लाख रुपए कर दिया गया है जबकि विधायकों का वेतन 30 हजार रुपए से बढ़कर 55 हजार रुपए हुआ है. वहीं विधायकों का दैनिक भत्ता 1500 से बढ़ाकर 1800 रुपए कर दिया गया है.

विधायकों का कार्यालय भत्ता 10 हजार रुपए से सीधा 30 हजार रुपए हो गया है. जबकि उनका निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 60 हजार से बढ़ाकर 90 हजार कर दिया गया है. विधानसभा के सभी सदस्यों की मुफ्त यात्रा सुविधा सीमा 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 1 लाख 25 हजार रुपए की गई है. पूर्व विधायकों की पेंशन को भी 22 हजार रुपए से बढ़ाकर 28 हजार रुपए कर दिया गया है.