चौंतड़ा- तरामट सड़क की हालत दयनीय

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर से लडभड़ोल सड़क जोकि वाया चौंतड़ा, सगनेहड़, राजा, चौकी, तरामट, चक्का और गोलवां होकर जाती है इस सड़क की हालत बेहद खराब है. हालत इतनी खराब है कि यह पता ही नहीं चलता कि यह सड़क है या खड्ड या नाला. करीब आठ साल पहले इस सड़क की टारिंग का कार्य हुआ था. जगह -जगह से यह सड़क उखड़ चुकी है तथा वाहनों को इस सड़क में चलाना बहुत ही जोखिम का काम है.

13428489_873080382821327_1430481671904439408_n

विजय कुमार, ओपी नेगी, अतुल कुमार, अश्वनी कुमार, संजीव कुमार, विजय कुमार, जितेन्द्र सिंह, शशि कुमार, अजय कुमार, बलवन्त सिंह आदि ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क लगभग आधा दर्जन से ज्यादा गाँवों को जोड़ती है तथा इसे शीघ्र ही ठीक नहीं किया गया तो ग्रामीणों को आन्दोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा. ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से भी इस बारे आग्रह किया था लेकिन पैच वर्क का हवाला देकर टाल दिया जाता है जोकि नाकाफी है.

ग्रामीणों की विभाग तथा सरकार से पुरजोर मांग है कि बरसात से पहले जल्द से जल्द इस सड़क की नए सिरे से टारिंग की जाए ताकि हजारों लोगों को हो रही असुविधा का समाधान हो सके