जाखू के लिए शुरू होगी HRTC टैक्सी सेवा

शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के प्रसिद्ध पर्यटन और पवित्र स्थल जाखू के लिए परिवहन निगम द्वारा टैक्सी सेवा शुरू की जा रही है. राजधानी की जनता और पर्यटकों की मांग के चलते निगम प्रबंधन ने इस टैक्सी सेवा को चलाने का निर्णय लिया है. इससे पहले निगम प्रबंधन द्वारा केवल रविवार को ही जाखू के लिए टैक्सी सर्विस दी गई थी. अब सोमवार से लगातार जाखू के लिए निगम द्वारा टैक्सी सर्विस शुरू की जा रही है. अब सुबह 8 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक निगम टैक्सी की सेवाएं ली जा सकती हैं.

default

इस टैक्सी के शुरू होने से जहां पर मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिलेगा, वहीं प्रतिदिन राजधानी आने वाले पर्यटकों को भी इस टैक्सी सेवा के शुरू होने से लाभ होगा और निजी टैक्सी चालकों द्वारा लिए जाने वाले मनमाने दामों से भी निजात मिलेगी. निगम प्रबंधन द्वारा रविवार को जाखू के लिए 2 टैक्सियां चलाई जा रही थीं.

रविवार के दिन छुट्टी होने के कारण श्रद्धालुओं सहित पर्यटकों की भी इस पर्यटन स्थल को जाने लिए संख्या अधिक रहती है, वहीं अब सोमवार से लेकर शनिवार तक निगम प्रबंधन ने प्रत्येक आधे घंटे के अंतराल में जाखू के लिए टैक्सी चलाने का निर्णय लिया. परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक देवा सैन नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार से जाखू के लिए स्थानीय जनता और पर्यटकों की मांग को देखते हुए टैक्सी सेवा शुरू की गई है और अब हर आधे घंटे के अंतराल में निगम की एक टैक्सी जाखू के लिए उपलब्ध रहेगी.

स्रोत : पंजाब केसरी

web-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academy

TRENDING