जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेहड़ा में सोमवार को आपदा प्रबंधन की मॉक ड्रिल करवाई गई. स्कूली बच्चों को यह बताया गया कि भूकम्प के समय कैसे बचाव करें.
विद्यालय में कार्यरत इतिहास के प्रवक्ता राजकुमार और गणित के प्रवक्ता सुनील कटोच ने बच्चों को आपदा प्रबंधन बारे जानकारी दी. उन्होंनें बच्चों को बताया कि आपदा के समय अपनी सुरक्षा कैसे करें.
इस अवसर पर विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य विनोद गुलेरिया तथा समस्त स्टाफ उपस्थित था.