जीवन ठाकुर ने टिकरू स्कूल में सम्मानित किए मेधावी

जोगिन्दरनगर उपमंडल में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में मंगलवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. समारोह का शुभारम्भ प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि किया. अतिथि देवो भव: की तर्ज़ पर पाठशाला की प्रधानाचार्या कमलेश ठाकुर ने मुख्य अतिथि को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया.

स्कूल में संबोधन के दौरान जीवन ठाकुर

पाठशाला में आए अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया गया. पाठशाला की प्रधानाचार्या ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी. इस दौरान उपस्थित युवाओं और जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने कहा कि वे जोगिन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल रहे छात्र -छात्राओं को सम्मानित किया.

वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि ने मेधावी विद्यार्थियों जो की छठी कक्षा के बच्चे हैं अर्पिता, आदित्य, अंशुल चौहान, सातवीं के महक, करण, हर्षित शर्मा, आठवीं की प्रिया, शिवम, सक्षम, और नवमी में दिव्यांशी, आस्था शर्मा, अभय दसवीं में जो थे उसे समय स्वीटी आकांक्षा अनीश अनुराग 11वीं के कनिका स्मृति अंकित कुमार 12वीं की रितिका अंजलि और पायल उनको सम्मानित किया।

मेधावी बच्चों के साथ मुख्य अतिथि

उसके बाद जो शत प्रतिशत हाजरी विद्यार्थियों की थी उन्हें छठी कक्षा में कृतिका चौधरी साथ में में अंशुल चौहान आठवीं में महक नवमी में प्रियंका और प्रिया दसवीं में नीति का 11वीं में सुरक्षा और 12वीं में अंकित कुमार सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी प्लस टू की समृद्धि और प्लस टू का अमन तंबाकू निषेध दिवस जो मनाया गया था उसमें ऐश्वर्या प्लस टू स्वीटी प्लस वन दिव्यांशी दशमी कक्षा सातवीं रिद्धिमा छठी में आठवीं कनिका प्लस टू विश्व पर्यावरण दिवस में आज दीप दसवीं अंकित प्लस टू

शुभम प्लस वन प्राची छठी अर्पिता सातवीं दिव्य प्रकाश आठवीं दिव्यांशु छठी नव्या सातवीं चौहान आठवीं में आठवीं पर विप्लव साथ में रिया दशमी विश्व योग दिवस में जो प्रथम रहा था कनिका प्लस टू साक्षी प्लस टू दिव्यांशी आठवीं प्रिया नवमी अंशुल सातवीं ऐश्वर्या प्लस टू गांधी जयंती के अवसर पर जो प्रतियोगिता हुई थी उसमें अंशुल साथ में ऐश्वर्या प्लस टू सड़क सुरक्षा के विषय में आयोजित प्रतियोगिता हुई थी

उसमें पलक दसवीं पलक प्रथम रही थी प्लस टू की कनिका स्मृति ऐश्वर्या दसवीं के आस्था शर्मा पलक प्रियंका कनिका प्लस टू कहेंगे दोनों महक प्लस टू समिति प्लस टू अमन प्लस टू आदित्य प्लस प्लस टू हर्षित आठवीं पलक दसवीं नीति का दसवीं कारण आठवीं देवी के अंतर्गत हुई प्रतियोगिता दिवस में छठी की जीत का प्रथम कनिका छठी साथ में से कशिश साथ में सिद्ध कृतिका दसवीं से दिव्यांशी और दसवीं से 11 में से ऐश्वर्या

भारत अचीवमेंट में जो डिस्ट्रिक्ट लेवल में आठवीं से परीक्षा बैडमिंटन में आठवीं शिवांशु बैडमिंटन 10वीं से बैडमिंटन 10वीं शास्त्र बैडमिंटन प्लस टू सेनानिया कबड्डी एथलेटिक्स में वैभव मेरा नाइंथ क्लास आस्था शर्मा 10th क्लास नैंसी प्लस वन हरिया 10th सौरव 9th कपिल 10th शिव चौहान प्लस वन एथलेटिक्स स्टेट लेवल मनजीत राठौर प्लस टू में फर्स्ट हुआ था

अनीश प्लस वन आदित्य प्लस टू कनिका प्लस टू 10th अन्य प्लस टू सक्षम 10th राठौर + 2 अनीश प्लस वन ए नेशनल लेवल के खिलाड़ी हैं जो सेलेक्ट हुए हैं दोनों और मनजीत राठौर जो है वह हिमाचल प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया है।

इस दौरान बच्चों की ओर से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें, पहाड़ी नाटी,गिद्धा,नाटक व अन्य कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अभिभावक भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

उन्होंनें कहा कि बच्चे नशे से दूर रहें तथा पढ़ाई मन लगाकर करें. इस अवसर पर कई विद्यालयों के प्रधानाचार्य भी उपस्थित थे जिनमें खुद्दर से रेखा ठाकुर, बस्सी से राजकुमारी, हराबाग से गोपाल शर्मा व गुम्मा स्कूल से ललित ठाकुर, मझारनू स्कूल के मुख्याध्यापक गिरीश ठाकुर के अलावा विद्यालय प्रबन्ध समिति की अध्यक्षा सपना ठाकुर के अलावा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

समस्त जानकारी विद्यालय में कार्यरत टीजीटी व मीडिया प्रभारी अजय कुमार ने दी

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।