17 घराट करेंगे बिजली तैयार

मंडी : जिला के 17 घराट मालिक अब अनाज की पिसाई के साथ विद्युत् का उत्पादन भी करेंगे. हिम उर्जा विभाग ने जिला के 17 घराटों के आधुनिकीकरण के लिए मंज़ूरी प्रदान कर दी है.

घराट की टरबाइन समेत अन्य उपकरणों पर विभाग लगभग डेढ़ लाख खर्च करेगा. इन घराटों में 5 किलोवाट की बिजली तैयार की जाएगी.घराट के मालिक को केवल घराट के लिए ढांचा तैयार करना होगा तथा पानी की कूहल को घराट तक पहुँचाना होगा. इसके बाद निजी कम्पनी के कर्मचारी घराटों में टरबाइन फिट करेंगे.

टरबाइन से पैदा होने वाली बिजली से एक तो घराट जगमगाएंगे तथा घराट में अनाज की पिसाई भी बिजली की मदद से हो सकेगी. घराट मालिक किसी भी छोटी इकाई के लिए यहाँ से बिजली का कनेक्शन दे सकते हैं तथा अपने घर के लिए भी बिजली का इस्तेमाल किया जा सकता है. मंडी जिला से विभाग ने इस वर्ष 17 मामले मंज़ूरी के लिए भेजे थे जिन्हें मंज़ूरी मिल गई है.

हिम उर्जा विभाग के जिला परियोजना अधिकारी,हितेश कुमार का कहना है कि जिला के 17 मामलों को विभाग द्वारा मंज़ूरी मिल गई है.जल्द ही घराट दूधिया रौशनी से जगमगाएंगे.

स्रोत : पंजाब केसरी