Jalpa Mata

जोगिन्दर नगर शहर से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है माता जालपा का मंदिर. कहते है सालोँ पहले क्षेत्र के अंतिम राजा जोगिन्दर सेन जो काफी दयालु तथा न्याय प्रिय थे अपने राज्य के लोगोँ पर होने वाले प्राकृतिक प्रकोपौँ से चिंतित रहते थे. ख़ास कर नदी क्षेत्र में बाढ़ से होने वाले भूमि कटाव के कारण होने वाली हानि के कारण. कुछ सालोँ से बरसात में नदी के जल द्वारा द्वारा बार-बार रास्ता बदलने के कारण काफी मात्रा में अन्न-क्षेत्र बाढ़ की भेंट चढ़ चुका था और बरसात फिर आने को थी. कोई उपाए नहीं सूझ रहा था. इसी उधेड़बुन में एक रात जब राजा सोया तो राजा के स्वपन में एक देवी कन्या आई. अति सुन्दर साक्षात भगवती स्वरूपा देवी को देख कर राजा स्वत: नतमस्तक एवं धन्य अनुभव कर रहे थे. माँ-स्वरूपा देवी के मुख से अंत्यंत तेज़ Read More on Jalpa Mata

[nggallery id=27 template=sample4]

[adsense336]

[ShareNewsAsk]