ऊँचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के साथ ही सर्दी ने दी दस्तक

मौसम के करवट बदलने से लग रहा है कि हिमाचल प्रदेश में सर्दियों ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग की मानें तो मानसून सीजन अब लगभग खत्म होने जा रहा है।

बारिश में आएगी गिरावट

अब प्रदेश में बारिश में भी गिरावट आएगी। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद प्रदेश के ऊंचाई वालों इलाकों में हल्का हिमपात हुआ है।

 

हिमपात की हुई शुरुआत

मौसम विभाग के शिमला केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि सितम्बर शुरू होते ही प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात शुरू हो गया है , जिसे प्रदेश में सर्दियों का आगाज़ कह सकते हैं। आने वाले दिनों में भी प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बारिश होगी और तापमान भी सामान्य बना रहेगा।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।