खुल कर दिख रहा भाजपा का विकास : ठाकुर गुलाब सिंह

जोगिंद्रनगर — विकास की सारथी भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों में खड़ा कर दिया है, जो अत्यंत गौरव का विषय है। जोगिंद्रनगर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ठाकुर गुलाब सिंह ने रविवार को हलके के बसाही, दुब्बल आदि गांवों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की रहनुमाई में प्रदेश की भाजपा सरकार ने पांच सालों में विकास के नए आयाम स्थापित किए, जो किसी से छिपे नहीं हैं।

ठाकुर गुलाब सिंह ने कहा कि मिशन रिपीट में कामयाबी के बाद सत्ता में आने पर भाजपा ने रसोई गैस की किल्लत को खत्म करने के लिए जहां इंडक्शन चूल्हे मुफ्त देने का जोरदार वादा किया है, वहीं स्कूली बच्चों को अटल वर्दी योजना के तहत वर्दी तो दी ही जा रही है, सरकार बनने पर शब्दकोश व स्कूल बैग भी मुफ्त दिए जाएंगे, ताकि अभिभावकों को इन चीजों का अतिरिक्त बोझ न पड़े। मजदूरों की दिहाड़ी 250 रुपए की जाएगी। ठाकुर गुलाब सिंह ने कहा कि प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया गया है, वहीं अब 250 की आबादी वाले गांवों को भी सड़क सुविधा से जोड़ा जा रहा है। जिन इलाकों में सड़कों का निर्माण किया गया अब उन सड़कों को चरणबद्ध तरीके से पक्का भी किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि विकास की प्रक्रिया अंतहीन होती है और यह निरंतर जारी रहता है बशर्ते कि इसके लिए किसी भी नेता की इच्छा दृढ़ हो और उसकी सोच सकारात्मक हो। नेगेटिव सोचने वाले इनसान कोई भी काम पाजिटिव नहीं करते बस नुक्ताचीनी में ही अपना सारा वक्त बर्बाद करते हैं। ठाकुर गुलाब सिंह ने कहा कि जोगिंद्रनगर हलके में पांच से भी कम वर्षों में 300 किलोमीटर सड़कों व 37 पुलों का निर्माण किसी कीर्तिमान से कम नहीं। इन पर अरबों रुपए की राशि व्यय हुई है। उन्होंने कहा कि सड़कों का निर्माण इस तरह किया जा रहा है कि यह सर्कुलर रोड़ बन जाएं।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।