दुकानदार ने शोरूम में लगाया फंदा

पधर : स्थानीय बाजार में बस स्टैंड के समीप रैडीमेट कपड़ों का व्यापार करने वाले व्यापारी ने अपने शोरूम में फंदा लगाकर इहलीला समाप्त कर ली। संतोष कुमार पुत्र फूल सिंह (41) मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जो पिछले लंबे समय से हिमाचल में रह रहा था और उसने जिला कुल्लू में शादी की है तथा परिवार के साथ भुंतर कुल्लू में रहता था। पधर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी प्रीतम सिंह जरियाल ने बताया कि संतोष कुमार के कुल्लू-मंडी के पधर में और हमीरपुर जिला के नादौन में रैडीमेट कपड़ों के 3 शोरूम हैं। तीनों शोरूमों का कामकाज संतोष कुमार स्वयं देखता था। तीनों शोरूम में उसने सेल्समैन तैनात कर रखे थे। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला कि संतोष कुमार शनिवार को पधर पहुंचा। उसके वर्कर पधर अस्पताल के पास किराए के मकान में रहते थे। शनिवार को दुकान का हिसाब-किताब करने के उपरांत संतोष कुमार अपने शोरूम में अकेला सो गया, जबकि वर्कर अपने क्वार्टर चले गए।

शोरूम की एक चाबी मालिक के पास ही थी

शोरूम की एक चाबी मालिक के पास ही थी। संतोष कुमार के वर्करों ने कहा कि उनके मालिक ने रविवार को कुल्लू लौट जाना था। सोमवार प्रात: संतोष कुमार के वर्कर शोरूम खोलने बस स्टैंड के पास पहुंचे। दुकान का शटर बंद था, लेकिन उसमें ताला नहीं लगा था। वर्कर ने शटर उठाया और अंदर चला गया। शोरूम के पीछे सीक्रेट रूम में मालिक का शव छत से लटका देखकर वह दंग रह गया। वर्कर ने घटना की सूचना मृतक की पत्नी के मामा को मोबाइल पर दी। मृतक के ससुरालियों ने पधर पुलिस को वारदात के बारे में बताया। पुलिस ने ससुरालियों की मौजूदगी में घटना स्थल पर पहुंचकर लाश का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के उपरांत शव को ससुरालियों को सौंप दिया। वारदात को लेकर मृतक के परिजनों को भी अवगत करवा दिया गया है, जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। मृतक की 2 बेटियां हैं। मृतक के पास किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्रोत : पंजाब केसरी

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।