संकुल स्तरीय ज्ञान -विज्ञान मेला सम्पन्न

जोगिन्दरनगर : उपमंडल के तहत हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिरों का एक दिवसीय ज्ञान-विज्ञान मेला बुधवार को धूमधाम से सम्पन्न हो गया. इस मेले में 4 विद्यालयों के लगभग 100 प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने भाग लिया.

दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ शुभारम्भ

इस मेले का शुभारम्भ सरस्वती विद्या उच्च विद्यालय भराड़ू के वरिष्ठ प्रधानाचार्य मदन लाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस ज्ञान-विज्ञान मेले में सरस्वती विद्या मंदिर बालकरुपी, टिकरू, भराड़ू तथा सुखबाग के लगभग 100 प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने भाग लिया.

प्रश्न मंच प्रतियोगिताएं

इस मेले में संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच,विज्ञान प्रश्न मंच, कम्प्यूटर प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.  विज्ञान, कम्पयूटर तथा गणित माडलों का भी प्रदर्शन किया गया. इसके अलावा पेपर रीडिंग और विज्ञान एक्टिविटी का भी आयोजन किया गया.

जिलास्तरीय मेला होगा करसोग में

प्रथम स्थान पर रहने वाले सभी प्रतिभागी अब जिलास्तरीय ज्ञान- विज्ञान मेले में भाग लेंगे जो करसोग में होने जा रहा है. विजेता प्रतिभागियों को मैडल देकर सम्मानित किया गया. बालकरुपी विद्यालय सर्वश्रेष्ठ विद्यालय रहा. इस अवसर पर टिकरू के प्रधानाचार्य अजय कुमार, सुखबाग के संजय कुमार तथा समस्त स्टाफ भी उपस्थित था.