शिमला केस में आरोपी मृतक की पत्नी ने किया नया खुलासा

जोगिन्दरनगर : कोटखाई में बच्ची से दरिंदगी के एक आरोपी सूरज की लॉकअप में हत्या के बाद दैनिक भास्कर के संजीव महाजन ने मृतक आरोपी की पत्नी से जाना कि आखिर हुआ क्या था. ममता ने जो कुछ कहा वो इस केस में रईसजादों को बचाने की ओर इशारा करता है. पढ़िये ममता की जुबानी……क्या कहता है अख़बार……….

कुछ भी बताने को मना किया था पति ने

ममता का कहना है कि उसके पति ने किसी को कुछ भी बताने से इनकार किया था. कोई कुछ भी पूछे कुछ न बताना लेकिन अब ममता का कहना है कि जब उनके पति को ही मार दिया तो सीबीआई को सब सच बताउँगी. ममता ने बताया कि सूरज ने कहा था कि वो 6 महीनें से जेल से छूटकर आ जायेगा और अब नेपाल में ही रहेंगे. उसने बताया था कि सर लोग अब उन्हें नेपाल भिजवा देंगे. ममता का कहना है कि अब वह सब को सच बताएगी तथा अब चाहे कोई उसकी जान ही क्यों न ले ले उसकी परवाह भी नहीं.

 

क्या हुआ था गुड़िया अपरहण के दिन

ममता का कहना है कि 4 तारीख वाले दिन जिस दिन गुड़िया का अपरहण हुआ था ममता और सूरज सुबह से शाम तक खेतों में काम कर रहे थे. सूरज पूरा दिन कहीं नहीं गया था और शाम को भी घर पर ही था. अगले दिन 5 तारीख को इस केस का आरोपी तथा सूरज की हत्या का आरोपी राजू उनके घर आया. उसके साथ दो और लोग भी थे. उन्होंनें पता नहीं पति के साथ क्या बात की और चले गये.

सूरज ने क्या बातें कीं

ममता का कहना है कि सूरज ने जाने से पहले उससे आधा घंटा बातें की थीं. वह रोया भी था तथा बच्चों को गले लगाते हुए कहा था कि अच्छी जिन्दगी जीने के लिए थोड़े कष्ट तो झेलने ही पड़ेंगे. अब हम 6 महीने बाद नेपाल में ही मिलेंगे. सर लोग यहाँ आयेंगे और उन्हें नेपाल भेज देंगे. उसने कहा था कि जो जमीन भाइयों के पास थी उसे भी छुड़ा लेंगे. ममता ने काफी पूछा कि पैसे कहाँ से आयेंगे लेकिन वो सीधा घर से चला गया.

पहले गिरफ्तारी, फिर आई मौत की खबर

ममता का कहना है कि उनके पति कि पहले गिरफ्तारी और उसके बाद मौत की खबर आई. पति को लालच देकर फंसाया गया है तथा इसमें बड़े साहब लोग शामिल हैं. सूरज को इस लिए मारा गया क्योंकि वह सरकारी गवाह बनने को तैयार हो गया था. ममता कहती हैं कि पहले वह बच्चों के कारण चुप थीं लेकिन अब चाहे कुछ भी हो जाए अब वह सब को सच बतायेगी. उसने कहा कि वह गरीब जरूर हैं लेकिन कातिल नहीं. वह उन दो अजनबियों को भी पहचान सकती है अगर पुलिस इधर आये तो.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।